चतरा, अगस्त 1 -- कुंदा, प्रतिनिधि। पर्यटक स्थल महादेव मठ परिसर में चल-अचल संपति का रख रखाव हेतु गुरुवार को सक्रिय कमिटी का गठन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीओ दीपक कुमार मिश्रा व संचालन सीआई सोनू कुमार और थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने किया। जिसमें दुबारा कमिटी के अध्यक्ष मनोज कुमार साहू,सचिव नंदकिशोर वैद्य,कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शौण्डिक को बनाया गया.साथ ही पुराने कमिटी के पदाधिकारी को यथावत रखा गया। कमिटी के गठन एसडीओ के आदेश के आलोक में किया गया। जिसमें पंचायत स्तर से 229 महिला-पुरुष शामिल हुए। बैठक में उपस्थित कई लोग पुराने कमिटी रहने देने की बात कहीं, तो कई लोगों ने नए सिरे से कमिटी गठन का प्रस्ताव रखा.सीओ ने बैठक में उपस्थित लोगों को प्रस्ताव पर गहन विचार करते हुए। सभी का वोटिंग कराया। जिसमें पुराने कमिटी को...