शामली, जुलाई 22 -- थाना भवन क्षेत्र के गांव पुँवारखेड़ा में स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ महादेव मंदिर को गांव से जोड़ने वाले मार्ग का हाल खस्ता हाल था। उक्त मार्ग को पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के प्रयासों से मण्डी समिति विभाग द्वारा स्वीकृत कर बनवाया गया। सोमवार को मंदिर के मार्ग निर्माण के पश्चात पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हुऐ वर्षों पुरानी मुख्य मार्ग से गाँव को जोड़ने वाली 1 किमी लंबी नवनिर्माण सड़क का शिलान्यास किया। गांव पुँवारखेड़ा में स्थित मंदिर के मार्ग पर श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के लंबे समय दिक्कतों का सामना करना पड रहा था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा से सड़क निर्माण किए जाने की मांग की थी। मंदिर परिसर से लेकर और लिंक मार्ग तक एक किलोमीटर लंबे इस कच्चे मार्ग...