गढ़वा, सितम्बर 10 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड के लवाही मंगरदह महादेव मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ मंगलवार को लावाही गांव के ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर के चारों ओर कुछ लोगों के द्वारा धीरे-धीरे अवैध कब्जा किया जा रहा है। उससे भविष्य में श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ और आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। उनका कहना है कि यह मंदिर वर्षों से आस्था और विश्वास का प्रतीक रहा है। जहां दूर-दराज़ से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं। आरोप लगाया कि न कुछ स्वार्थी तत्व मंदिर की भूमि पर कब्जा कर निजी उपयोग में लाने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बशरूदीन अंसारी ने मंदिर के पास स्थित कई नीम के पेड़ को काट दिया जिसकी पूजा की जाती थी। दावा किया जाता कि यह उसकी ज़मीन है। इतना ही नहीं...