वाराणसी, जनवरी 21 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान संवाद। रशियन जोड़े ने महादेव को साक्षी मानकर बुधवार को सनातनी रीति-रिवाज से एक-दूसरे का हाथ सात जन्मों के लिए थामा। डॉ.राजेंद्र प्रसाद घाट के निकट नवाबीर बाबा मंदिर में 52 वर्षीय कोस्टेंटिन मरिंग ने 36 वर्षीय मरीना की मांग में सिंदूर भरा। मंदिर में पं.शिवाकांत पांडेय ने मंत्रोच्चार के बीच विवाह कराया। आरंभ में जयमाल भी कराया गया। उसके बाद कोस्टेंटिन ने मरीना की मांग में सिंदूर भरा। रशियन युगल ने भारतीय परिधान धारण कर रखे थे। मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले लोगों के लिए वे कौतूहल का विषय रहे। कोस्टेंटिन मरिंग ने कहा कि मैं भारतीय विवाह के तौर-तरीकों से पहले से प्रभावित था। मेरी ख्वाहिश थी कि मैं भी भारतीय रीति से ही विवाह करूं। काशी और शिव-पार्वती के बारे में जानकारी के बाद इस नगरी में मैंने विवाह करन...