बलरामपुर, जुलाई 22 -- उतरौला, संवाददाता। श्रावण मास की मासिक शिवरात्रि (तेरस) के पावन अवसर पर मंगलवार को नगर के प्राचीन श्री दु:खहरण नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह चार बजे से ही भोलेनाथ के दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग गई। श्रद्धा और भक्ति से सराबोर वातावरण में मंदिर प्रांगण बम-बम भोले के जयघोष से गूंज उठा। भक्तों ने पूर्ण श्रद्धा भाव से कांवड़ यात्रा में हिस्सा लिया। श्री दु:खहरणनाथ मंदिर से रवाना हुई कांवड़ यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पिपरा घाट व सिंगारजोत घाट राप्ती नदी तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने जल भरकर शिवलिंग का अभिषेक किया। कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु सिंगारजोत घाट, ग्रामसभा मटेरिया, कर्मा व पिपरा घाट जैसे स्थानों से जल लेकर मंदिर पहुंचे। पूरे मार्ग में भक्ति और सेवा का वातावर...