मिर्जापुर, फरवरी 28 -- अदलहाट,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मुहम्मदाबाद गांव में महाशिवरात्रि की रात आयोजित संगीत समारोह में कलाकारों के गायन,वादन के अद्भुत संयोजन ने महाशिवरात्रि का रस घोल दिया। शुभारंभ शिव पूजनोत्सव कर स्वामी विकलानंद महाराज ने किया। डा. नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी व सौम्या द्विवेदी ने कलाकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। शास्त्रीय संगीत की शुरुआत शास्त्रीय गायक वाराणसी की डॉ. अर्चना आदित्य के आदि देव महादेव सोहे मुंडन की माला व जानकी नाथ सहाय करे तो कौन बिगाड़त है नर तेरो से हुआ। मोहित साहनी व श्रीकांत मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति दी। भभुआ बिहार के भोला तिवारी ने बातों बातों में कट गई रात, मिर्जापुर की शिखा द्विवेदी ने रंग डालूंगी नंद के लालन पर रंग डालूंगी, पंडित अशोक झा ने मारो मारो श्याम पिचकारी की प्रस्तुतियों ने मु...