वाराणसी, दिसम्बर 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सामाजिक संस्था कृपा श्याम महोत्सव के तत्वावधान में 23 दिसम्बर को छठा प्रभु श्रीश्याम महोत्सव मनाया जाएगा। महमूरगंज स्थित शुभम लान में होने वाले इस आयोजन में शिवलिंग के रूप में विराजित देवाधिदेव महादेव का दुग्ध की अविरल धारा से अभिषेक होता रहेगा, जिनकी गोद मे सिंहासन पर वृंदावन से आए बांकेबिहारी की झांकी विराजमान होगी। महमूरगंज स्थित एक होटल में शनिवार दोपहर पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी आयोजक रोहित डालमिया और सुशील शाह ने संयुक्त रूप से दी। इन्होंने बताया कि श्री श्याम मंडल, त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार, श्री श्याम बाल मंडल, काशी अग्रवाल समाज, जय कृष्णा फाउंडेशन और मारवाड़ी समाज के संयुक्त तत्वावधान में कृपा महोत्सव के तहत श्री श्याम महोत्सव मनाया जाएगा। इसके साथ ही अयोध्या से आई श्रीरा...