अमरोहा, जुलाई 20 -- सावन माह के दूसरे सोमवार के जलाभिषेक में एक दिन शेष हैं। हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर जाने वाले शिवभक्त कांवड़ियों के कदम तेजी से बढ़ रहे हैं। लंबी दूरी तय करने वाले ये कांवड़िये जत्थों के रूप में चल रहे हैं। बम-बम भोले व हर-हर महादेव के जयकारों से कांवड़ यात्रा मार्ग गुंजायमान है। वहीं अलर्ट मोड पर आया पुलिस-प्रशासन भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है। 21 जुलाई को सावन माह का दूसरा सोमवार है। 23 जुलाई को सावन माह का शिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। जैसे-जैसे शिवरात्रि पर्व नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कांवड़ियों की संख्या व उनके कदम भी तेजी के साथ आगे की ओर बढ़ रहे हैं। रामपुर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं आदि जिलों के शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर वाया बिजनौर होते हुए अमरोहा मार्ग से नेशनल हाईवे पर पह...