भदोही, जनवरी 14 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद गोपीगंज स्थित बाबा बड़ेशिव मंदिर में सोमवार की देर शाम ब्रह्मांड के नायक देवाधिदेव महादेव का भव्य श्रृंगार हुआ। देवाधिदेव महादेव के अलौकिक स्वरूप का दर्शन कर भक्त कृतार्थ हो उठे। वहीं, बाबा तिलेश्वर नाथ, गोपेश्वरनाथ मंदिर में भी साप्ताहिक श्रृंगार का आयोजन हुआ। इन मंदिरों में भी शाम से रात्रि दस बजे तक भक्तों का तांता लगा रहा। देवाधिदेव महादेव के अलौकिक स्वरुप का दर्शन-पूजन कर भक्त निहाल हो गए। दर्शन पूजन के लिए जुटी अपार भीड़ के जयघोष से मंदिर परिसर देर रात तक गुंजायमान रहा। बाबा बड़े शिव बाबा तिलेश्वरनाथ व गोपेश्वरनाथ का अलौकिक रुप में सुगंधित पुष्पों व पंच द्रव्य से भव्य श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के साथ पूजन का शुरु हुआ क्रम देर रात चलता रहा। आरती पूजन में भक्तों से भरा परि...