एटा, जुलाई 11 -- श्रावण मास में देवाधिदेव महादेव की विशेष पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु सालभर बेसबरी से इंतजार करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस पवित्र महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-आराधना करने से उपासकों के मन इंच्छाएं पूरी हो जाती हैं। इसके चलते श्रावण मास में शिव पूजा का एक अलग ही महत्व है। 11 जुलाई दिन शुक्रवार से प्रारंभ हो चुके इस पवित्र महीने को लेकर शिवभक्तों में बेहद उत्साह का माहौल है। सावन महीने का पहला सोमवार 14 जुलाई को है, जिसे लेकर जिले के सभी प्रमुख शिवालयों पर जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर कमेटियां शिवालयों पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए शिवालयों पर हर संभव व्यवस्थाएं पूर्ण कराने में जुटी हुई हैं। शिवालयों पर साफ-सफाई, रंगाई पुताई, साज सज्जा का कार्य तेजी से शु...