वाराणसी, दिसम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में छठा कृपा श्याम महोत्सव भव्य उत्सव के साथ मनाया गया। मंगलवार को महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में सामाजिक संस्था कृपा महोत्सव की तरफ से श्याम मण्डल वाराणसी, त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार, श्याम बाल मंडल और मारवाड़ी समाज के सहयोग से आयोजन हुआ। कृपा श्याम महोत्सव का शुभारंभ संयोजक रोहित डालमिया, शिल्पी डालमिया, सुशील साह, अर्चना साह ने अखण्ड जोत प्रज्ज्वलित कर किया। महोत्सव में खाटू श्याम प्रभु की दिव्य झांकी के दर्शन कर श्रद्धालु धन्य हुए। मुख्य मंच पर शिवलिंग के रूप में विराजित देवाधिदेव महादेव विराजमान थे। जिनकी गोद मे सिंहासन पर खाटू श्याम की अलौकिक झांकी सजाई गई थी। साथ ही वृंदावन से आए बांके बिहारी की अलौकिक झांकी और अयोध्या से आई श्रीरामलला की अलौकिक झांकी का दर्शन...