वाराणसी, जुलाई 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का सोमवार को परंपरागत तरीके से शुभारंभ हुआ। परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने महादेव की आराधना और रुद्राभिषेक किया। सत्र की सफलता और विद्यार्थियों के कल्याण की कामना की। विश्वनाथ मंदिर के मानित व्यवस्थापक प्रो. विनय कुमार पाण्डेय और सह व्यवस्थापक डॉ. सुभाष पाण्डेय के आचार्यत्व में पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया। रुद्राभिषेक और पूजन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रेक्टर एवं कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. शिव प्रकाश सिंह, कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. उदय प्रताप सिंह, प्रबंध शास्त्र संस्थान के ...