मिर्जापुर, दिसम्बर 30 -- मिर्जापुर। नगर के बरियाघाट स्थित पंचमुखी महादेव का शीतकालीन भव्य श्रृंगार किया गया। इस दौरान आकर्षक लाइटों और माला-फूल से मंदिर प्रांगण को सजाया गया था। दोपहर एक बजे से तहरी का भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम चार बजे पुजारी विपिन कुमार ने आरती की। इसके बाद महादेव का दर्शन करने के लिए पट खोला गया। भक्तों ने हर हर महादेव का जयघोष करते हुए दर्शन पूजन किया। पंचमुखी महादेव का दर्शन पूजन करने के लिए देर शाम तक श्रद्धालु मंदिर परिसर में जुटे रहे। नगर के विभिन्न मोहल्लों के श्रद्धालु दर्शन पूजन कर पुण्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...