प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के वीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को महाशिवरात्रि से पहले बच्चों ने भगवान शिव और पार्वती की झांकी निकाली। झांकियों ने सबका मनमोह लिया। संचालन प्रधानाचार्या जया रॉय ने किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भगवान शिव और पार्वती की वेशभूषा धारण कर नृत्य प्रस्तुत किए। शाश्वत पाठक, धैर्य सिंह, शिवास मिश्रा, नागेश्वर वैश्य, श्रेया वैश्य, अदिति पांडेय, वेदिका और अदिति शर्मा सहित कई बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...