फिरोजाबाद, नवम्बर 8 -- शिकोहाबाद। मैनपुरी रोड स्थित महादेवी महाविद्यालय भारौल में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार का विषय द ग्लोबल क्लाइमेट चेंज था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति प्रोफेसर डॉ आशु रानी ने शुभारंभ किया। कॉलेज के सचिव डॉ सुनील यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान किया। सचिवन ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को आवश्यकता है कि वह जगह जगह पर जलवायु परिवर्तन के बारे में प्रचार प्रसार करें। एफएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ दिलीप यादव ने कहा कि आज सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण में आ रहे बदलाव हैं। बदलाव के कारण प्रकृति ने अपना स्वभाव बदल दिया है। जिसके कारण आपदाएं आ रही हैं। इसलिए मिलकर ऐसे प्रयास करने होगे जिससे पर्यावरण सुरक्षित हो सके। उसके लिए प्रदूषण को कम क...