कन्नौज, नवम्बर 5 -- कन्नौज। कार्तिक पूर्णिमा पर प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में सहज ज्ञान योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अविनाश गौतम, सदर क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह ने शुभारंभ किया। सेवाकेंद्र की संचालिका वीके प्रियंका ने आत्मिक स्मृति का तिलक लगाया। बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य मनुष्यात्मा व निशुल्क ज्ञान परमात्म का संदेश दिया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह, मल्लावां संचालिका वीके रुकमणी, वीके राधा, दिव्या सहित अन्य मौजूद रहे। कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। प्रशासन ने मंगलवार से रुट का डायवर्जन कर दिया है। रुट डायवर्जन पांच नवंबर को दोपहर दो बजे तक प्रभावी रहेगा। हरदोई से कन्नौज आने वा...