औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- नववर्ष से पहले अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से ओबरा पुलिस ने महादेवा गांव के सोन दियारा इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब और निर्माण में प्रयुक्त उपकरण जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान तीन हजार किलोग्राम कच्चा रावा नष्ट किया गया और आठ अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। पुलिस ने मौके से 12 एल्युमिनियम के बर्तन के साथ कुल 240 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि नववर्ष को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई है जिसमें अपर थानाध्यक्ष कुणाल कुमार तथा पुलिस पदाधिकारी अंकित कुमार और दीपक कुमार शामिल हैं। गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। सूचना मिली थी कि महादेवा गांव के दियारा क्षेत्र मे...