सीवान, मई 2 -- सीवान। महादेवा थाना क्षेत्र के नई बस्ती में बुधवार को एक युवती का फंदे से लटकता शव मिला। युवती की पहचान पूर्वी चंपारण के कोटवा थाना क्षेत्र के चितौरिया गांव निवासी दहौर राय की 20 वर्षीया पुत्री सुधा कुमारी बतायी जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी। युवती यहां रहकर पढ़ाई करती थी, लेकिन घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...