बाराबंकी, जनवरी 11 -- रामनगर। महादेवा में पांच फरवरी से शुरू होने वाले प्रसिद्ध फाल्गुनी मेले तक सड़क का चौड़ीकरण मुश्किल में दिख रहा है। अभी केवल रोड़ा पड़ा है बाकी कुछ नहीं हुआ। मंदिर के सामने चार सौ मीटर करीब सड़क चौड़ीकरण का कार्य पिछले एक महीने से अधूरा पड़ा है। ठेकेदार ने लापरवाही पूर्वक सड़क पर रोड़े गिट्टी डालकर कार्य छोड़ दिया है। अब तक उसने आगे का कोई ठोस कार्य नहीं किया। जबकि मेले में महज बीस दिन का समय शेष है। ऐसे में बीस दिन में सड़क चौड़ीकरण के कार्य के पूर्ण होने को लेकर लोगों में संदेह उत्पन्न होने लगा है। स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि कार्यदाई फर्म पर विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए और जिम्मेदार जेई का निलंबन क्योंकि मेला नजदीक होने के बाद भी उदासीनता बरती जा रही है। सड़क पर बिखरे रोड़े यदि समय रहते सही नहीं हुए तो मेले में आने वाले श...