श्रावस्ती, सितम्बर 26 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा में सालों से सड़क पर बने गड्ढे भरने की रफ्तार अगर तेज हो जाए तो आम नागरिकों को सड़क पर चलने के लिए सफर सुहाना हो जाये। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लगातार सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को फरमान जारी किया जा रहा है। लेकिन यहां सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। नानपारा गिरंट मार्ग के मिर्जापुर चौराहे महादेवा चौराहा से सलारपुर होते हुए मनवरिया दीवान तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। लेकिन महादेवा चौराहा से मनवरिया दीवान तक बनी प्रधानमंत्री सड़क जगह जगह गड्ढे में तब्दील हो गई है। सड़क के कुछ हिस्से में मरम्मत कार्य किया गया। लेकिन कुछ दिन बाद गिट्टियां फिर से गायब हो गईं। यह मार्ग मिर्जापुर चौराहे से डांडेकुइयां, मह...