बाराबंकी, जुलाई 16 -- रामनगर। अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार मंगलवार की देर शाम तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव पहंुचे। अधिकारीद्वय ने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं को परखा और स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कमिशनर ने कहा कि शासन द्वारा कॉरिडोर निर्माण के लिए दो सौ करोड़ रुपये स्वीकृत हो गया है। कार्यदाई संस्था भी चयनित हो गई है। शीघ्र कॉरिडोर का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर बनने के बाद लोधेश्वर धाम तक श्रद्धालु सुगम और व्यवस्थित ढंग से पंहुच सकेंगे। श्रद्धालुओं को तो सुविधा होगी इसके साथ ही क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। अधिकारियों ने मंदिर जाकर लोधेश्वर महादेव की पूजा अर्चना भी की। इसके पूर्व अधिकारियों ने पूरे मेला क्षेत्र का निरी...