बाराबंकी, अगस्त 14 -- रामनगर। लोधेश्वर महादेवा में कॉरिडोर निर्माण के लिए जमीन समतलीकरण के लिए कार्य तेज है। बताया जा रहा है कि आगामी सितंबर माह में कॉरिडोर निर्माण का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी है। भवनों के ध्वस्तीकरण का कार्य जिस गति से चल रहा है, उससे समय से पूर्व कार्य पूरा होने और निर्माण शुरू की भी उम्मीद जताई जा रही है। बीतों पांच में अब तक 36 से अधिक मकान व दुकान ध्वस्त हो चुके हैं। नोडल अफसर एसडीएम विवेक शील को जिलाधिकारी ने कार्य को तेज कराने के निर्देश दिए हैं। पर्यटन विभाग द्वारा इस ध्वस्तीकरण में उनके मकान दुकान गिराने की कार्यवाही की जा रही है जो मुआबजा पा चुके हैं। बड़े बड़े दो मंजिला मकानों को गिराने के लिए पुकलैंड में ग्लाइन्डर लगाकर उनके लिंटर व छत काटी जा रही है। डीएम ने मुख्यालय के अतिरिक्त म...