मधुबनी, फरवरी 15 -- मधुबनी। मधुबनी जिले के लौकही थाने के महादेवा गांव के पास गुरुवार की देर शाम दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे पीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर देर रात डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान महादेवा निवासी श्याम यादव के पुत्र राम कुमार यादव (18) के रूप में की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...