चक्रधरपुर, जुलाई 3 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। झारखंड के प्रसिद्ध महादेवशाल श्रावणी मेले के शुरुआत आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई से शुरू हो जाएगा। ट्रेनों में कबाड़ियों के सुरक्षित यात्रा के लिए आरपीएफ की और से ट्रेनों में स्कॉट टीमें नियुक्त की जाएगी। मेले के दौरान महादेव शाल में रुकने वाली सभी ट्रेनों में कावड़ियों के मेले में सुरक्षित रूप से पहुंचने के लिए रेलवे सुरक्षा बल हर प्रकार का सहयोग करेगी। चक्रधरपुर मंडल वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी ने कहा महादेव शाल में श्रावणी मेले के दौरान आर पी एफ के बड़ी संख्या में जवान नियोजित होंगे। ट्रेनों में कावड़ियों को सुरक्षित रूप से मेले तक पहुंचाने में आर पी एफ की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मेले परिसर में सुरक्षा को लेकर आयश्यकता पड़ने पर ड्रोन से निगरानी की जाएग...