जमशेदपुर, जुलाई 11 -- सावन को लेकर महादेवशाल स्टेशन पर 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रेलवे ने 10 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को ठहराव दिया है। दक्षिण पूर्व जोन से टाटानगर, हावड़ा व पुरी की ट्रेनों के महादेवशाल में अस्थायी ठहराव का आदेश हुआ है। बताया जाता है कि कोल्हान व ओडिशा के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस्पात, उत्कल, साउथ बिहार, संबलेश्वरी, एर्नाकुलम व बादामपहाड़ एक्सप्रेस रविवार-सोमवार को अप-डाउन में रुकेगी। जबकि, इतवारी, बिलासपुर व राउरकेला मेमू ट्रेनों का ठहराव रोज है। इधर, सावन में रांची से भागलपुर के लिए दो जोड़ी सावन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। दक्षिण पूर्व जोन के अनुसार, एक सावन स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से 11 अगस्त और दूसरी 12 जुलाई से 12 अगस्त तक दिन बदलकर सुल्तानगंज, शेखपुरा, अनस, पैमार, जमालपुर व कियूल होकर चलेगी। इससे झारखंड-बिहार के यात्रिय...