बोकारो, जुलाई 14 -- सावन के पहले सोमवार को तुपकाडीह के सबसे पुराने शिव मंदिर बाबा महादेववर नाथ का पट अहले सुबह खुलते ही जलार्पण करने वाले श्रद्धलुओं की कतार लग गई। दर्जनों श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी से जल लाकर बाबा को अर्पण किये। दिन भर मंदिर के प्रांगण में हर हर महादेव और बोल बम का जयकारा गुंजायमान होता रहा। प्रांगण में ही मां पार्वती के मंदिर में महिला श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते दिखी। इसके साथ ही कुंडोरी , खुटरी , तांतरी के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। शाम को शिव चर्चा के बाद देर रात तक लोगों ने कीर्तन का आनंद लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...