हरिद्वार, जून 18 -- हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के महादेवपुरम में बाइक चोरी हो गई। घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसमें तीन संदिग्ध युवक एक कार से इलाके में आते नजर आ रहे हैं। महादेवपुरम निवासी विपिन कुमार ने बताया कि 11 जून की रात उन्होंने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठने पर बाइक गायब मिली। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि एक कार से आए युवक ने कुछ ही मिनटों में बाइक चुरा ली और फरार हो गया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और संदिग्ध वाहन की पहचान के लिए तकनीकी टीम की मदद ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...