बिजनौर, जून 19 -- शहर कोतवाली में वाहन चोरों का बोलबाला है। चोरों ने महादेवपुरम कालोनी में खड़ी कार चोरी कर ली। कार चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कार स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस वाहन चोर को तलाश कर रही है। उत्तराखंड के जिला नैनीताल थाना हल्द्वानी गांव कमलुवा गांजा निवासी राजेन्द्र सिंह फर्त्याल पुत्र शेर सिंह फर्त्याल बिजनौर आया था। उसकी कार महादेवपुरम कालोनी में खड़ी थी। सुबह करीब चार बजे चोर कार चोरी कर ले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमर में कैद हो गई। पुलिस ने राजेन्द्र की तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इससे पूर्व 12 जून को रात में करीब तीन कृष्णापुरम में अज्ञात व्यक्तियों ने डा. अर्जुन सिंह की गाडी के शीश तोड़कर बैग में रखे, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एसबीआई के एटीएम व 2500 रुपये चुरा कर ल...