बेगुसराय, जुलाई 10 -- बखरी, निज संवाददाता।डॉ. भीमराव अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को महादेवचक ग्राम के अनुसूचित जाति टोला में एक दिवसीय विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक सरकारी योजनाओं और सुविधाओं को पहुंचाना था। इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद, पंचायत सचिव मो. सादिक, कचहरी सचिव हरिओम रजक, आयुष्मान भारत योजना के डाटा ऑपरेटर रोहित कुमार, आँगनवाड़ी सेविका राजेश्वरी देवी, विकास मित्र माला कुमारी, आशा कार्यकर्ता एवं जीविका से जुड़ी कर्मी, वार्ड सदस्य अंजू देवी तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।शिविर में मुनीलाल पासवान, राजदेव पासवान, रितेश कुमार, सुधा देवी, कुशेश्वर पासवान, सोशिला देवी, चाँदनी देवी, आरती देवी, फूलमाला देवी, घनश्याम पासवान आदि...