बोकारो, जनवरी 15 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा के नर्रा गांव में संक्राति के अवसर पर 16 जनवरी से स्व विनोद बिहारी महतो की स्मृति में लगने वाला झारखंड मेला लगेगा जो एक सप्ताह तक चलेगा। करीब 40 साल पहले तत्कालीन विधायक स्व शिवा महतो ने लोक संस्कृति व राजनीतिक जागरूकता को लेकर इस मेले की शुरूआत कराई थी जो निरंतर जारी है। पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने काल में इस मेले को व्यापक बनाया तथा नया रूप दिया। पहले दिन शुक्रवार को इस मेले का उद्घाटन झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी व युवा झामुमो नेता अखिलेश महतो ऊर्फ राजू करेंगे। मेला आयोजन समिति के संरक्षक सह नर्रा मुखिया निरंजन महतो, अध्यक्ष विक्रम महतो, झामुमो के वरिष्ठ नेता जदू महतो व दशरथ महतो ने बताया कि पहले दिन किसान मेला तथा रात में डांस प्रतियोगिता का आयोजन हो...