साहिबगंज, अक्टूबर 11 -- मंडरो। नामनगर एवं महादेवगंज पावर सब स्टेशन के क्षेत्र में बिजली की स्थिति पिछले चार दिनों से काफी खराब है। इस कारण मिर्जाचौकी बाजार, नयाटोला, हाजीपुर,डिहारी सहित दर्जन भर से अधिक गांवो में 24 घंटे में महज 5 से 6 घंटे ही बिजली मिल रही है। इससे ग्रामीणों को कई प्रकार की परेशानी हो रही है। उमसभरी गर्मी में लोगों की रात जगकर कट रही है। उपभोक्ता सुवित यादव,संजय चौधरी, शिशुपाल शर्मा, जयगोपाल घोष,राजकुमार मिश्रा,दीपक वर्णवाल संजय यादव सहित दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि जानकारी के लिए जब बिजली विभाग के कर्मचारी को फोन किया जाता है तो फोन भी रिसिव नहीं करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...