साहिबगंज, जुलाई 6 -- साहिबगंज। प्रखंड के महादेवगंज स्थित दास युवा क्लब के सदस्यों ने रविवार को वर्णवाल शिक्षण संस्थान में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई । मौके पर वर्णवाल शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के अधीन संचालित मेरा युवा भारत की साहिबगंज इकाई की ओर से रविवार को जिला युवा अधिकारी मोंटू पात्र के दिशा निर्देश पर हुआ। मौके पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वर्णवाल शिक्षण संस्थान के निर्देश अनुराग एवं विशिष्ट अतिथि गंगा प्रसाद पूर्व के मुखिया कंचन मंडल तथा दास युवक क्लब के अध्यक्ष राजेश रविदास मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर के समक्ष माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माय भारत के सद...