लखीमपुरखीरी, सितम्बर 30 -- सोमवार रात बेलरायां वन रेंज के महादेउवा टांडा गांव के किसानों की फसलों को जंगली हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया। हाथियों ने केले और गन्ने, धान की फसल रौंदकर व चबाकर नष्ट कर डाली। सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम समय से मदद को नहीं पहुंची। सोमवार रात को जंगल से निकले हाथियों के झुंड ने महादेउवा गांव के किसान बृजभान, अनीस और विजय प्रकाश की केले की फसल नष्ट कर दी। इसके अलावा रामप्रसाद, रमेश, श्रीराम, सतनाम और सर्वेश की गन्ना व धान की फसलें भी हाथियों ने बर्बाद कर डालीं। इसकी सूचना पाकर खेत पहुंचे किसानों ने शोर मचाकर व टीन आदि पीटकर किसी तरह उन्हें भगाया। किसानों की शिकायत है कि सूचना देने के बावजूद वनकर्मी समय से नहीं पहुंचे। फसल गंवाने वाले किसानों ने वन विभाग से तत्काल मुआवजा मांगा है। रेंजर भूपेंद्र सिंह ने...