बेगुसराय, अप्रैल 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों को अभियान बसेरा-2 में सुयोग्य श्रेणी के परिवारों को 30 अप्रैल तक पर्चा निर्गत करने की कार्रवाई पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही, डॉ. अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत सभी महादिलत टोलों में अभियान बसेरा-2 में सर्वेक्षित सुयोग्य श्रेणी के लाभुकों को पर्चा निर्गत करने को कहा। कलेक्ट्रेट में राजस्व समन्वय बैठक में डीएम तुषार सिंगला ने सभी अंचल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज, परिमार्जन, एलपीसी, मापी एवं आधार सीडिंग में लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। भू-लगान प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वितीय वर्ष2024-25 में लक्ष्य से कम वसूली सभी अंचल अधिकारियों के द्वारा किया गया। अंचलवार सभी हल्कों में कैम्प लगाकर भू-ल...