रिषिकेष, सितम्बर 20 -- भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 599 लोगों ने जांच करवाई और नौ लोगों ने रक्तदान भी किया। डोईवाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर का शुभारंभ डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना मानवता की सेवा है। ऐसे शिविर लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधा देने के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी बनाते हैं। कहा कि रक्तदान कर जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने मरीजों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता की समीक्षा की। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने क...