रांची, जून 17 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के महादानी मैदान की 100 मीटर के परिधि में मंगलवार की सुबह से धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। यह निषेधाज्ञा 17 जून से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। रांची के सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार द्वारा जारी निषेधाज्ञा के बाद मैदान और आसपास के इलाकों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात कर दिए गए। जिससे किसी भी तरह की संभावित अप्रिय घटना रोकी जा सके। ज्ञात हो कि कुछ धार्मिक संगठनों ने मंगलवार को महादानी मैदान बेड़ो में महाजुटान और घेराबंदी कार्यक्रम का आह्वान किया था। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है। महादानी मैदान और उससे सटे इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। मौके पर सीओ प्रताप मिंज, बीडीओ राहुल उरांव, डीएसपी अशोक ...