रांची, नवम्बर 9 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के महादानी मैदान की जमीन को लेकर सरना धर्मावलंबियों और 'ऐतिहासिक महादानी मैदान बचाओ संघर्ष मोर्चा' के बीच उत्पन्न तनाव के चलते, प्रशासन ने क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। सरना धर्मावलंबी इस मैदान पर सरनास्थल की घेराबंदी करना चाहते थे, जबकि संघर्ष मोर्चा इसके विरोध में नौ नवंबर को हिन्दू सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी में था। इससे शांति-व्यवस्था भंग होने की आशंका थी। रांची के एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने स्थिति को देखते हुए आठ नवंबर की सुबह छह बजे से अगले आदेश तक बेड़ो महादानी मैदान के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। डीएसपी अशोक कुमार राम ने बताया कि निषेधाज्ञा के कारण सरना स्थल की घेराबंदी और हिन्दू सम्मेलन दोनों पर रोक लग गई है। इस आदेश के तहत पांच या पांच से अधिक...