रांची, जुलाई 25 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित महादानी बाबा की शुक्रवार की 25वीं शृंगार पूजा की गई। इस दौरान सुबह से जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। ज्ञात हो कि विजय टंडन और अशोक पंडा द्वारा 25 जुलाई 2001 में शुरू की गई शृंगार पूजा 25 वर्षों से लगातार जारी है। इस दौरान प्रसाद के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं भजन कीर्तन करनेवालों में मदन राम, देवेंद्र प्रसाद, सोमा नायक, विनोद मेहरा और मोती लाल गुप्ता समेत दर्जनों लोगों का सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी पुजारी अशोक पंडा ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...