बक्सर, अगस्त 13 -- फोटो संख्या-26 कैप्सन-बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेते विकास मित्र। बक्सर, हिप्र। सदर अनुमंडल कार्यालय कक्ष में बुधवार को बक्सर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत महादलित समुदाय के लोगों को मतदाता सूची में अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के लिए सभी विकास मित्र के साथ बैठक की गई। अध्यक्षता एसडीएम अविनाश कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने सभी विकास मित्र को निदेश दिया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में किसी भी व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम नहीं छूटना चाहिए। साथ ही विकास मित्र को फॉर्म 6, फार्म 7 एवं फार्म 8 के बारे में भी जानकारी दी। कहा कि बीएलओ से संपर्क कर सभी महादलित समुदाय के लोगों का नाम जोड़ने का कार्य करेंगे। उन्होंने ने सभी विकास मित्र को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए 11 दस्तावेजो के बारे में ...