आरा, मई 19 -- पीरो, संवाद सूत्र। सिकरहटा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में महादलित युवक की हत्या के बाद पहुंचे पूर्व मंत्री और एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पीरो के प्रतिनिधि भवन में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि दलित युवक की हत्या एक गिरोह के सदस्यों ने की है। छह नामजद हत्यारों में से बाकी बचे तीन की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने भरोसा दिया है। घटना के आरोपितों को सजा दिलाने के लिये स्पीडी ट्रायल कराने का निर्देश पुलिस को दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के पहले सामाजिक न्याय के बदले समाजिक अन्याय को बढ़ावा देकर पिछड़ा-अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति और अगड़ी जातियों के कमजोर वोटरों को डराने की कोशिश की जा रही है। भोजपुर जिले में हाल के दिनों में सामाजिक अन्याय वाले गिरोह के सदस्यों क...