नवादा, सितम्बर 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के धनवां गांव के चंद्रशेखर नगर महादलित टोले की मांझी परिवार की महिलाएं सोमवार को नवादा के एसपी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंची। महिलाओं की फरियाद थी कि धनवां गांव के दबंगों के कहर से उन्हें मुक्त दिलायी जाए। उनके डर से गांव के 400 परिवार दूसरे गांव में पलायन कर गये हैं। मामला दोनों के बीच मारपीट से जुड़ा बताया जाता है। महिलाओं का आरोप है कि 05 सितम्बर की रात उनके घरों में घुसकर धनवां गांव के दबंगों ने एक महिला के साथ छेड़खानी की। शोर मचाने पर वे लोग भाग गये और बाद में 50-60 की संख्या में पहुंच कर उनके घरों में तांडव मचाया और बुरी तरह से लोगों के साथ मारपीट की। बताया जाता है कि इस दौरान एक व्यक्ति को पकड़कर वे लोग ले गये और 05 सितम्बर को अधमरा कर रूपौ पुलिस को उसे सौंप ...