बक्सर, दिसम्बर 11 -- पेज पांच के लिए ----- कवायद डुमरांव के महादलित बस्ती का विधायक ने किया निरीक्षण लोगों की शिकायतें सुन सुविधा बहाल करने का दिया आदेश डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के सफाखाना रोड स्थित महादलित बस्ती के लोगों को अब मुलभुत सुविधाएं मिलेने लगेगी। इसे लेकर कवायद शुरू हो चुकी है। स्थानीय विधायक राहुल कुमार सिंह ने इस बस्ती का पिछले दिनों निरीक्षण किया था, जिसमें मुख्य रूप से पेयजल का मसला कायम था। लोगों की सुविधा के लिए वहां 01 हजार लीटर की टंकी लगी हुई थी, लेकिन उन्हें पेयजल सुविधा नहीं मिल रही थी। विधायक ने नगर परिषद के ईओ राहुल सिंह को महादलित बस्ती में पेयजल सुविधा शीघ्र बहाल करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने उस ढांचे को भी देखा, जो वर्षों पूर्व पेयजल बहाल करने के लिए तैयार किया गया था। लेकिन, वर्तमान में व...