समस्तीपुर, मई 1 -- समस्तीपुर, निज संवाददाता। शहर के वार्ड 5 में एक ऐसी बस्ती है जहां न कोई सड़क है और न नाला। बस्ती से बाहर निकलने का कोई रास्ता भी नहीं है। बस्ती से बाहर निकल कर मुंख्य सड़क ताजपुर रोड पर जाने का एकमात्र विकल्प है भी तो वह रेलवे की जमीन है। इसी रेलवे लाइन को क्रॉस कर ताजपुर रोड पर पहुंचने का रास्ता उन लोगों ने बना रखा है। जिसमें हर समय उनके सामने खतरा बना रहता है। क्योंकि यह मुजफ्फरपुर - समस्तीपुर की रेलवे लाइन है, जिस होकर हर 10-20 मिनट के अंतराल पर ट्रेन का जाना आना लगा रहता है। महादलित बस्ती में नाला व सड़क का निर्माण नहीं होने से बस्ती के लोगों को कई बुनियादी समस्याओं से झेलने को विवश होना पड़ता है। बरसात आते ही यह बस्ती पूरी तरह बरसात के पानी में डूब जाती है। लोगों का जनजीवन भर बरसात पूरी तरह अस्त व्यस्त रहता है। नगर निग...