भभुआ, अगस्त 13 -- रास्ते में जमा गंदे पानी के बीच से होकर राह तय कर रहे हैं ग्रामीण जलजमाव से निकल रही दुर्गंध से आपपास के लोग काफी परेशान (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की बेलांव महादलित बस्ती के मुख्य पथ पर कई दिनों से गंदा पानी जमा है। जलनिकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं किए जाने से इस समस्या के उत्पन्न होने की बात ग्रामीणों द्वारा बताई गई है। मुख्य पथ में जलजमाव होने से ग्रामीण इसी रास्ते से आने-जाने के लिए मजबूर हैं। हालांकि उनके गांव में इस गंदे व बदबूदार पानी से होकर आने-जाने से चर्म रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। लेकिन, पंचायत के प्रतिनिधि या प्रखंड प्रशासन द्वारा जलनिकासी का प्रबंध नहीं किया जा रहा है। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। बच्चे अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस बस्ती से बाहर निकलने का दूसरा कोई रास्...