भागलपुर, अप्रैल 21 -- सुल्तानगंज में एनएच सड़क चौड़ीकरण का कार्य जनहित के लिए शुरू किया गया, लेकिन यह अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। लगभग दो वर्ष बीतने के बावजूद अब्जूगंज से कृष्णागढ़ तक सड़क और नाला निर्माण का कार्य अधूरा है। सड़क निर्माण कंपनी एमजीसीपीएल के कार्यों से जल-नल योजना की पाइपलाइन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में जलापूर्ति ठप हो गई। खासकर वार्ड संख्या सात के महादलित टोला में मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से 50 से अधिक घरों में जल संकट गहरा गया है। लोग प्यास बुझाने के लिए नाले में पाइप लगाकर पानी लेने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि थाना के पास पाइप फटने से हर घर नल-जल योजना का पानी उनके घरों तक नहीं पहुंच रहा। नगर प्रशासन को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं ह...