कटिहार, जून 27 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के चांदपारा पंचायत अंतर्गत बालूपाड़ा के महादलित परिवार को हर घर जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस संबंध में रूबी राय, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद नाजिम, खिदीर राय, अनिल राय ने संयुक्त रप से कहा कि जब से नल जल योजना चालू हुई है। आज तक महादलित परिवार को इसका लाभ नहीं मिला है। हम सब परिवार आयरन युक्त पानी पीने के लिए मजबूर है। विभागीय पदाधिकारी को कई बार हमलोगों के द्वारा सूचना भी दिया गया। लेकिन शुद्ध पेयजल के लिए वंचित रखा गया है। सरकार के द्वारा कहां जा रहा है कि महादलित परिवार को सरकार की योजना का लाभ शत-प्रतिशत मिलेगा। महादलित टोला में हर घर जल योजना से सिर्फ नाल लगाए गए हैं। लेकिन नाल में आज तक नहीं निकला। जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से मांग करते हैं कि हम महादलित परिवार को हर घर ज...