कटिहार, दिसम्बर 19 -- बरारी। बरारी प्रखंड में सामाजिक सरोकारों को लेकर सक्रिय ग्रामीण विकास मिशन संस्था ने एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की है। संस्था ने गुरुवार को प्रखंड के घुसकी गांव के एक महादलित परिवार की विधवा महिला की बेटी की शादी में सहयोग कर जरूरतमंद परिवार को बड़ी राहत पहुंचाई।संस्था की ओर से वर-वधु के लिए नए कपड़े तथा आवश्यक राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिससे विवाह की तैयारियों में परिवार को काफी सहूलियत मिली। घुसकी गांव निवासी विधवा देवकी देवी ने बताया कि उनकी बेटी अंजू की शादी चंदवा खुदना, पूर्णिया निवासी युवक अकलू ऋषि से तय हुई है। लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण जरूरी सामान की व्यवस्था करना उनके लिए कठिन हो रहा था। इसी क्रम में उन्होंने ग्रामीण विकास मिशन संस्था से सहायता की गुहार लगाई।मामले की जानकारी मिल...