बेगुसराय, अप्रैल 18 -- नावकोठी, निज संवाददाता। पहसारा पूर्वी पंचायत के गम्हरिया वार्ड संख्या 06 में चंद्रभागा नदी तट पर बसे महादलित परिवारों के पर्चा की जमीन को दबंगों ने जबरन शुक्रवार को जोत लिया। इस आशय की शिकायत पीड़ित महादलित परिवारों ने सीओ व थानाध्यक्ष से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया गया है कि मौजा पहसारा थाना संख्या 183 तौजी संख्या 1077खाता संख्या 590 खेसरा संख्या 794 में रोहित सदा की पत्नी नंदन देवी, प्रमोद शर्मा की पत्नी ममता देवी, अमरजीत सदा की पत्नी कविता देवी, ज्ञान चंद सदा की पत्नी गीता देवी, शनिचर सदा की पत्नी बुलबुल देवी, रामचरण सदा की पत्नी गीता देवी, गुंजन देवी, ललिता देवी सहित बीस महादलित परिवारों को वर्ष 2021/22 में वासगीत पट्टा दिया गया था। ये सभी उक्त जमीन पर घर बनाकर रह भी रहे थे। पहसारा के कारी स...