सीवान, मई 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी प्रखंडों के महादलित टोला में बुधवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर लगाया गया। इसमें जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। साथ ही लाभुकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं लाभ दिया गया। गौर करने वाली बात है कि जिले के 19 प्रखण्डों के 138 महादलित टोलों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन हुआ। इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को लाभान्वित किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सभी पंचायतों में क्रमवार सभी महादलित टोलों में विशेष विकास शि...