बांका, जून 19 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को चांदन प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के महादलित टोला में "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान गोरीपुर, बिरनियां, चांदन, धनुबसार, उत्तरी वारने, चान्दुआरी, कोरिया और असुढ़ा पंचायत के भतुआकुरा गांव में शिविर लगाए गए। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक पंचायत में अलग-अलग विभागीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। शिविर की निगरानी में सीडीपीओ वंदना दास, बीईओ सुरेश ठाकुर, स्वच्छता समन्वयक कन्हैया कुमार, एलएस मोनिका कुमारी और कृषि समन्वयक शंभू शरण जैसे अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को पेंशन योजना, राशन कार्ड, पीएम आवास योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, भूमि विवाद निवारण, पेयजल, आपू...